न्यूज बी: इराकी जमीन पर हुए अमेरिकी हमले से इराक भड़क गया है। इराक ने हमले को इराकी संप्रभुता पर हमला बताया है। इस हमले में 16 नागरिक मारे गए हैं। इराक के असलहों के उस डीपो को भी निशाना बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल आईएसआईएस के आतंकियों से लड़ने के लिए होता है। अमेरिका ने कहा कि इस हमले से पहले इराक को सूचना दी गई थी। जबकि, इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सूडानी ने कहा कि अमेरिकी झूठ बोल रहे हैं। उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि इन हमलों में 16 नागरिक मारे गए हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि सीरिया और इराक में हुए यह हमले ईरान की आईआरजीसी के ठिकानों पर नहीं हुए। बल्कि, सीरिया और इराक के नागरिक व अन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका इराक और सीरिया पर हमले कर आईएसआइएस के आतंकवादियों के लिए रास्ता साफ कर रहा है। वहीं, ईरान ने इन हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे अमेरिका की रणनीतिक गलती बताया है। हमलों के बाद इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुडानी ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
closed Jordan, Iran America tention, Israel Gaza War: Iraq enraged by American attack on Iraqi soil, Israel Gaza War: इराकी जमीन पर अमेरिकी हमले से भड़का इराक, Israel Gaza Yaman Hamas Lebnon HAMAS Palestine LEBNON Israel and Palestine News, oil export is going on at concessional rate., summoned American Ambassador, अमेरिकी राजदूत को किया तलब, इसराइल गजा युद्ध, जॉर्डन को बंद किया रियायती दर पर चल रहा है तेल निर्यात, लेबनान हेजबुल्लाह यमन अंसारुल्लाह सेना