न्यूज़ बी: ईरान और इसराइल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ईरान ने जहां शनिवार को इसराइल के जहाज को जब्त कर लिया। वहीं देर रात इसराइल पर साइबर अटैक भी किया है। इस साइबर अटैक में इसराइल के पावर ग्रिड को हैक कर लिया गया। इसके बाद इसराइल के कई शहरों में बिजली गुल हो गई। इसराइल की राजधानी तेलअबीब और नेतान्या जैसे बड़े शहर अंधेरे में डूब गए हैं। इसराइल में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि ईरान ने शनिवार को इसराइल के मैक्स एरीज शिप को जब्त कर लिया है। यह शिप इसराइल के एक बड़े बिजनेसमैन एल ओफर का है। जो बाइडेन ने ईरान से कहा है कि वह इसराइली शिप को छोड़ दे। इसराइल ने भी ईरान को इस संबंध में चेतावनी जारी की है।