न्यूज़ बी: सीरिया में ईरानी दूतावास पर इसराइल के हमले में सात ईरानी अधिकारियों के मारे जाने के बाद ईरानी गुस्से में हैं। खबर है कि ईरान इसराइल पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर इसराइल में दहशत का माहौल है। अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम इस हमले को रोकने की कोशिश में जुट गए हैं। अमेरिका ने ओमान के जरिए मध्यस्थता शुरू की है। बताया जा रहा है कि ईरानियों ने ओमान के जरिए अमेरिका को स्पष्ट संदेश भेजा है कि अगर गजा में संपूर्ण युद्ध विराम होता है तभी इसराइल पर ईरानी हमले को रोका जा सकता है। कहा जा रहा है कि ईरान की धमकी के बाद अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम ने इसराइल पर युद्ध विराम करने का दबाव डाला है। इसके बाद इसराइल भी स्थाई संपूर्ण युद्ध विराम करने को तैयार हो गया है। युद्ध विराम को लेकर हमास और इसराइल के बीच वार्ता भी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि ईरानी हमले के दबाव में इसराइली अधिकारी जल्द ही संपूर्ण स्थाई युद्ध विराम के दस्तावेज पर दस्तखत करेंगे।
दक्षिणी गजा से इजरायल ने हटाई सेना
सूत्र यह भी बताते हैं कि इसराइल ने दक्षिणी गजा से अपनी सेनाएं हटा ली हैं। जानकारों का कहना है कि अमेरिका पूरी कोशिश कर रहा है कि ईरान इसराइल पर बदले की कार्रवाई न करे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने इसराइल पर संपूर्ण स्थाई युद्ध विराम करने का दबाव बना लिया है। यूके के प्रधानमंत्री ने भी इसराइल से कहा है कि वह गज़ा में संपूर्ण स्थाई युद्ध विराम करे। ईरानी हमले की धमकी के बाद इसराइल के साथी मुल्क घबराए हुए हैं। दूसरी तरफ, इसराइल में इमरजेंसी के हालात हैं। इसराइलियों से कहा गया है कि वह अपने घरों में हर वक्त तीन दिन का पानी स्टोर करके रखें। साथ ही अपने जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी करा लें और पर्याप्त कैश रखें।
ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाह्यान ओमान पहुंच गए हैं।
यमन से बात करने ओमान पहुंचे ईरानी विदेश मंत्री
ओमान में उन्होंने यमन के हौसी अंसार उल्लाह सेना के अधिकारी से मुलाकात की है। इसके बाद ईरानी विदेश मंत्री सीरिया जाएंगे। माना जा रहा है कि इसराइल पर हमले की सूरत में यमन के अंसारुल्लाह सेना और लेबनान से हेजबुल्लाह पूरी ताकत के साथ इसराइल पर हमला करेंगे। यमन की अंसारुल्लाह सेना ने ईरान को संदेश भेजा है कि उसके चार लाख लड़ाके लाल सागर में उतरकर इसराइल जाने वाले हर जहाज को रोकने के लिए सक्षम हैं। साथ ही अफ्रीका और मध्य पूर्व में अमेरिकी ठिकानों पर हमले करने के लिए भी उनकी तैयारी पूरी है। अंसारुल्लाह ने हाल ही में दो लाख नए लड़ाकों को अपनी फौज में भर्ती किया है।
ईरान ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को चालू कर दिया है। पूरे देश में ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इसराइल पर ईरानी हमले के बाद हेजबुल्लाह भी इसराइल के खिलाफ युद्ध शुरू कर देगा। ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह इसराइल और ईरान के युद्ध के बीच में ना पड़े और अमेरिका ने भी ईरान से कहा है कि इस मामले में वह अमेरिकी फौजियों को निशाना न बनाएं।
इसराइली दूतावास पर हमला कर सकता है ईरान
ईरानी बदले की कार्रवाई में इसराइल के दूतावास पर हमला कर सकते हैं। यह हमला बहरीन, मिस्र, जॉर्डन, मोरक्को, तुर्की आदि मुल्कों में मौजूद इसराइली दूतावास पर हो सकता है। इसे देखते हुए इन सभी मुस्लिम देशों से इसराइली दूतावास के अधिकारियों को इसराइल ने वापस बुला लिया है। यही नहीं इसराइल ने अपने सभी एफ 16 जहाजों को डिस्मेंटल कर अज्ञात स्थान पर रख दिया है। ताकि, संभावित ईरानी हमले से इन जहाजों को बचाया जा सके। इसराइलियों ने टॉयलेट पेपर स्टाक करना शुरू कर दिया है। इसराइल के अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।