न्यूज़ बी: ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाह्यान को गुरुवार को तेहरान प्रांत के रै शहर में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। उनकी शहादत रविवार को तब हुई थी जब वह शहीद राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ अज़रबैजान सीमा पर एक डैम का उद्घाटन करने के बाद तबरेज लौट रहे थे। रास्ते में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया था। बुधवार को हुसैन आमिर अब्दुल्लाह्यान के जनाजे पर ईरान के सुप्रीम लीडर सैयद अली खमनाई ने नमाज पढ़ाई थी। इसके बाद उनका जनाजा रै लाया गया और यहां उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। ईरानी विदेश मंत्री फिलिस्तीन पर इसराइली हमले के बाद काफी एक्टिव रहे थे। वह एक दिन में कई मुल्कों का दौरा करते थे। उन्होंने अपनी डिप्लोमेसी से इसराइल की नाक में दम कर दिया था। इसराइल पर कई देशों का प्रेशर था। विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाह्यान कतर, लेबनान, सऊदी अरब, ओमान, यमन, रूस आदि मुल्कों का लगातार दौरा करते रहते थे। साथ ही इसराइल की पोल खोलने वाले बयान भी देते रहते थे।