न्यूज़ बी : ( Israel Gaza War) मध्य पूर्व के हालात खराब हैं। मध्य पूर्व बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। अमेरिका और इसराइल क्षेत्र को विश्व युद्ध की आग में झोंक रहे हैं। इसराइल जहां रोज अपने पड़ोसी देश सीरिया, लेबनान और फिलिस्तीन पर हमला कर रहा है। वहीं अमेरिका यमन पर रोज बमबारी कर रहा है। अब अमेरिका ने ईरान पर भी हमला करने की धमकी दी है। विश्व के कई देशों के पास परमाणु हथियार हैं। ईरान भी परमाणु शक्ति संपन्न देश बनना चाहता है। लेकिन ईरान का कहना है कि वह परमाणु बम नहीं बना रहा। बल्कि जन सुविधाओं में इजाफा करने के लिए वह परमाणु शक्ति संपन्न देश बनना चाहता है। लेकिन अमेरिका और इसराइल ईरान को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनने से हर कीमत पर रोकना चाहते हैं। इसीलिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को अपना परमाणु कार्यक्रम रोकने को कहा है। ( Israel Gaza War)
Israel Gaza War : ट्रंप ने दी है एक मई तक की मोहलत

Israel Gaza War : ईरानी सुप्रीम लीडर ने दिया अमरीका को जवाब
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को 1 मई तक का समय दिया है। डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि ईरान उनसे सीधे बातचीत करने को तैयार हो जाए और अपना परमाणु कार्यक्रम बंद कर दे। लेकिन ईरानी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका से पूर्व में बातचीत हो चुकी है। इस बातचीत में अमेरिका के अलावा इंग्लैंड, जर्मनी, रूस, चीन आदि देशों के अधिकारी भी शामिल रहे हैं। एक समझौता हुआ था, जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने आते ही तोड़ दिया। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि अगर इसी तरह अमेरिका अपने ही किए समझौते को तोड़ता रहेगा। तो उससे बातचीत का क्या मतलब है। इसी को लेकर मध्य पूर्व में तनाव बढ़ता जा रहा है। ईरान के सेना के जनरल हाजीजादे ने अमेरिकी धमकी का जवाब देते हुए कहा है कि अगर ईरान पर हमला हुआ तो ईरान डियो गार्शिया स्थित अमेरिका और इंग्लैंड के संयुक्त सैनिक अड्डे पर हमला करेगा। गौरतलब है कि अमेरिका ने ऐलान किया है कि वह डियो गार्शिया से ईरान पर हमला करने की योजना बना रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो फिर क्षेत्र में एक बड़ा युद्ध भड़क जाएगा।