न्यूज़ बी: लेबनान पर इसराइल के हमले की धमकी के बीच शिया सैनिक संगठन हिज्बुल्लाह ने इसराइल के सामरिक ठिकानों का लाइव ब्राडकास्ट कर दिया। यह लाइव ब्राड कास्ट देखकर इसराइली हैरत में हैं। उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है। इसराइल में हड़कंप मचा हुआ है। इसराइल का रक्षा मंत्रालय इस बात को लेकर परेशान है कि उसके सामरिक ठिकानों की सूचना हिज्बुल्लाह के हाथ लग गई हैं। हिजबुल्लाह के अधिकारियों का कहना है कि इसराइल की जितनी भी संवेदनशील साइट्स हैं सब हिज्बुल्लाह के निशाने पर हैं। हिज्बुल्लाह के पास इसराइल के वाटर रिजर्वायर, आयल टैंक, सैनिक ठिकाने और हाइफा बंदरगाह की चप्पे चप्पे की जानकारी पहुंच गई है। हइफा के सैनिक ठिकाने के बारे में भी हिज्बुल्ला के पास जानकारी है।
ईरान की शरीफ यूनिवर्सिटी ने तैयार किया है हुदहुद 3 ड्रोन
हिज्बुल्लाह के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने ईरान में बने हुदहुद ड्रोन के जरिए इसराइल के डिफेंस सिस्टम को भेदा है। इसराइल का पूरा सिस्टम आयरन डोम की सुरक्षा में था। लेकिन, आयरन डोम को हुदहुद थ्री ड्रोन के पहुंचने की भनक तक नहीं लग सकी। जिस हुदहुद थ्री ड्रोन ने इसराइल में सामरिक ठिकानों के वीडियो बनाए हैं, उसे ईरान की शरीफ यूनिवर्सिटी ने तैयार किया है। यह ड्रोन ऑप्टिकल ट्रैकिंग डिवाइस से लैस है। यह ड्रोन फुल एचडी वीडियो शूट कर सकता है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन की तस्वीर भी खींच सकता है। हुदहुद थ्री की खासियत यह है कि यह चुपचाप बिना आवाज किए और बिना रडार की पकड़ में आए उड़ान भरता है। हुदहुद थ्री को ऐसे बनाया गया है कि अगर इसका एक इंजन खराब भी हो जाए, तब भी यह दूसरे इंजन के सहारे अपने टास्क को पूरा कर लेता है।