न्यूज़ बी: अमेरिकी प्रतिबंध ईरान की अर्थव्यवस्था पर कोई खास असर नहीं डाल रहे हैं। अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान का क्रूड ऑयल का निर्यात साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है। मार्च 2023 से अब तक ईरान का क्रूड ऑयल का निर्यात 44 बिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच चुका है। अगर गैस और पेट्रो केमिकल उत्पाद की बात की जाए तो यह निर्यात 100 बिलियन डॉलर को पार कर चुका है। अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। इससे दुनिया भर के अर्थशास्त्री हैरत में हैं।