न्यूज़ बी: इसराइल पर ईरानी हमले के बाद फिलिस्तीन में जश्न मनाया गया। रात को ही फिलिस्तीनी अल अक्सा मस्जिद में एकत्र हुए और जमकर जश्न मनाया। ईरान में भी तेहरान समेत कई शहरों में जश्न मनाया गया। इराकियों ने भी इसराइल पर हमले को लेकर खुशी का इजहार किया।
गौरतलब है कि शनिवार की देर रात ईरान ने इसराइल पर हमले शुरू किए थे। हमला शुरू करने के पहले ऐलान कर दिया गया था और इसके बाद ईरान से बराबर अपडेट दिया जा रहा था कि उनकी मिसाइल अभी कहां तक पहुंची है। इस हमले में अधिकतर मिसाइल टारगेट पर लगी हैं।
बताया जा रहा है कि ईरानी हैकरों ने इसराइल के रडार और एरियल डिफेंस सिस्टम को हैक कर लिया था। अरब मीडिया ने भी इसराइल पर ईरानी हमले की तारीफ की है। अरब मीडिया ने लिखा है कि यह ईरान का इसराइल पर ऐतिहासिक हमला था।
गौरतलब है कि इसराइल ने पखवारा भर पहले सीरिया में ईरान के दूतावास पर हमला किया था। इस हमले में ईरान के दूतावास के कई अधिकारी मारे गए थे। इस हमले के जवाब में ईरान ने इसराइल पर हमला किया है। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि अगर इसराइल ने दोबारा कोई गलती की या ईरान पर हमले करने की कोशिश की तो अब उसे डबल डोज दी जाएगी।