न्यूज़ बी: जॉर्डन में अमेरिका के सैनिक अड्डे पर हुए ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी। अमेरिका इस हमले से भड़का हुआ है। सूत्र बताते हैं कि अमेरिका ने ईरानी सेना के ठिकानों पर हमला करने की योजना बनाई है। यह हमले अमेरिका की एयर फोर्स अंजाम देगी। हमले इराक और सीरिया में ईरानी ठिकानों पर किए जा सकते हैं। दूसरी तरफ ईरान ने धमकी दी है कि अगर विदेशी धरती पर ईरान के ठिकानों पर हमले हुए और उसके नागरिक मारे गए तो ईरान भी अमेरिका के ठिकानों पर जवाबी हमला करेगा।