Home > World > Israel Gaza war: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाह्यान समेत 9 लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत

Israel Gaza war: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाह्यान समेत 9 लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत

जमशेदपुर: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाह्यान समेत नौ लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। ईरान के रेड क्रेसेंट समिति के अध्यक्ष ने मौत की पुष्टि कर दी है। हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के अलावा ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मालिक रहमती, हेलीकॉप्टर के पायलट, को पायलट, सिक्योरिटी हेड, तबरेज की मस्जिद के पेशमैन अली अल हाशिम, एक बॉडीगार्ड आदि शामिल हैं। माना जा रहा है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद फिलहाल ईरान के उपराष्ट्रपति मोहम्मद मुखबेर सरकार का कामकाज संभालेंगे। ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर एक पहाड़ी की ढलान पर मिला है। हेलीकॉप्टर पूरी तरह जल गया है। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाह्यान के साथ अजरबैजान की सीमा पर बने डैम का उद्घाटन करने गए थे और जब वह वहां से ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत की राजधानी तबरेज लौट रहे थे। तभी उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकॉप्टर पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के वर्सागन क्षेत्र में एक पहाड़ी के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह हेलीकॉप्टर पूर्वी अजरबैजान के ओजी गांव के पास आसबारा के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। ईरानी राष्ट्रपति अजरबैजान की सीमा पर जिस डैम का उद्घाटन करने गए थे उसका नाम किस कलासी डैम है। इस डैम को अज़रबैजान और ईरान ने संयुक्त रूप से तैयार किया है। उद्घाटन के समारोह में अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलीयेव भी आए थे। अज़रबैजान इजराइल का मित्र देश माना जाता है। अज़रबैजान में इसराइल के सैनिक अड्डे भी हैं। ईरानी अधिकारियों ने बताया कि किस कलासी डैम की क्षमता 62 मिलियन क्यूबिक मीटर है। यहां एक हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन भी बनाया गया है, जो 270 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगा। इस डैम से साल में दो बिलियन क्यूबिक मीटर पानी किसानों को दिया जाएगा।

You may also like
Israel-Gaza War: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने लेबनान में इसराइल-लेबनान सीमा का किया था दौरा, हिजबुल्लाह के सैनिकों से मुलाकात की तस्वीरें आई सामने
Israel Gaza War: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी मशहद में इमाम अली रजा अलैहिस्सलाम की दरगाह परिसर में किए गए सुपुर्द-ए-खाक, 2.2 मिलियन लोग हुए शामिल
Israel Gaza War – ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इसराइल के राष्ट्रपति की मौजूदगी को लेकर दुबई में आयोजित क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस का किया बहिष्कार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!