जमशेदपुर : इसराइली सेना ने उत्तरी गजा के एक स्कूल पर हवाई हमला किया है। यहां बम बरसाए गए हैं। इस स्कूल में नागरिकों ने शरण ले रखी थी। इसके अलावा इसराइल ने गाजा शहर और बोत लकिया इलाके पर भी हवाई हमला किया है। नुसैरत रिफ्यूजी कैंप पर भी हमला हुआ है। साथ ही इजरायली सेना ने रफा पर भी बम बरसाए हैं। इसराइल के हमले में अब तक 17177 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इसमें महिलाओं और बच्चों की एक बड़ी तादाद है। दूसरी तरफ लेबनान के सैनिक संगठन हेजबुल्लाह ने इसराइल पर कई हमले किए हैं। हेजबुल्लाह लड़ाकों ने इसराइल की मिटाटी बैरक्स और एक सैनिक साइट पर हमला किया है। इसके अलावा शैबा फॉर्म्स के अल रडार साइट पर हमला किया गया है। हेजबुल्लाह ने अल राहेब इलाके पर रॉकेट से हमले किए हैं। इसराइल के अलराहेब सैनिक अड्डे पर बुर्कान रॉकेट से हमले किए गए हैं। इस हमले के बाद इसराइल के कई शहरों में सायरन की आवाज़ गूंजती रही। दूसरी तरफ हमास के अलकस्साम ब्रिगेड ने खान यूनुस में इसराइल के सैनिक जमावड़े पर 60 एमएम मोर्टार शेल से हमले किए हैं। सूत्र बताते हैं कि हेजबुल्ला के लड़ाके इसराइल के अंदर घुस गए हैं और इसराइल ने किरयात समोना और बीत खलील जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि हेजबुल्लाह के लड़ाके इन शहरों में दाखिल ना हो सकें। इसके साथ ही गजा में एक इसराइली सैनिक की मौत हुई है। इसराइली मीडिया का कहना है कि एक सैनिक फ्रेंडली फायर में मारा गया है। फिलिस्तीन के इस्लामी जहाज संगठन के अल कुद्स ब्रिगेड ने खान यूनुस के पूर्वी इलाके और गजा में डीर अल बलाह इलाके में इसराइली सैनिकों पर हमला किया है। इसके अलावा इसराइली सेना ने हमास के कब्जे से अपने बंधकों को छुड़ाने की कोशिश की, हमास का दावा है कि उन्होंने इस हमले को नाकाम बना दिया है। इसके बाद उत्तरी गाजा में इसराइल ने जोरदार बमबारी की है। इसराइल के खिलाफ साइबर वार भी जारी है। इसराइली मीडिया ने दावा किया है कि किसी ने इसराइल स्टेट आर्काइव्स को हैक करने की कोशिश की। इसराइल पर साइबर अटैक हुआ है। अल फराह रिफ्यूजी कैंप पर हुए इसराइली हमले में 6 नागरिकों की मौत हुई है।