रूस यूक्रेन युद्ध में आईएस आतंकवादियों की एंट्री, रूस के सामने खड़ी हुई मुश्किलें
न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : रूस यूक्रेन जंग में अब आईएस आतंकवादियों की एंट्री हो गई है। सीरिया से आईएस आतंकी यूक्रेन में मोर्चा संभालने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे रूस के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। आईएएस के आतंकियों ने यूक्रेन में रूस की सेनाओं के कदम रोक दिए हैं। खारकीव और किएव जैसे शहरों के बाहर भीषण युद्ध हो रहा है। रूस का दावा है कि इस युद्ध में कई आईएस आतंकी मारे गए हैं। लेकिन, सीरिया से आतंकियों की नई खेप में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। आतंकियों ने नए मोर्चा खोल दिए हैं। यूक्रेन में रूस से दो-दो हाथ करने के लिए आईएएस के आतंकियों ने कई देशों में भर्तियां शुरू की हैं। सूत्र बताते हैं कि आईएस आतंकी पोलैंड के रास्ते यूक्रेन में दाखिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि सीरिया में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का तख्ता पलटने के लिए आइएस के आतंकियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था। सीरिया और रूस मित्र देश हैं। सीरिया को बचाने के लिए रूस ने अपनी सेनाएं उतार दी थीं। सीरिया में अभी भी रूस की सेना आतंकियों से जंग लड़ रही है। सीरिया में अमेरिकी सेना भी रूस और सीरिया की सेना से युद्धरत है।
यूक्रेन में जब रूस ने हमला किया तो आइएस आतंकियों को रूस से बदला लेने का मौका मिला है। इसके बाद आईएस आतंकी यूक्रेन पहुंच गए हैं। हालांकि आतंकियों को हथियारों से लैस करना और ट्रेनिंग देना किसी बड़े देश का ही काम है। बताया जा रहा है कि एक शक्तिशाली देश आईएसआईएस के आतंकियों को ट्रेनिंग देकर यूक्रेन भेज रहा है। ताकि रईस को वार में फंसाया जा सके।