इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी: कौशांबी जिले के दारानगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में नाली निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है। इलाके के लोगों ने इसका विरोध करते हुए मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। लोगों का कहना है कि नाली बनने के हफ्ते भर के अंदर ही कई जगह से टूट गई है। नाली निर्माण में गुणवत्ता नहीं बरती गई। खराब मसाले का प्रयोग किया गया है। लोगों का आरोप है कि जब ठेकेदार से गुणवत्ता युक्त तरीके से नाली निर्माण की बात कही गई तो ठेकेदार ने लोगों को धमकी दी और कहा जहां शिकायत करना हो करो। जैसे नाली बन रही है उसी तरह बनाई जाएगी। नाली निर्माण में अनियमितता से दारानगर के लोगों में नाराजगी है।