न्यूज़ बी : एक अमेरिकी नौ सैनिक बेड़ा फारस की खाड़ी में प्रवेश कर गया था। नौ सैनिक बेड़े से कई हेलीकॉप्टर ईरान की तरफ उड़ रहे थे। इस अमरीकी नौ सैनिक बेड़े का नाम आइजन हावर है। ईरान की आईआरजीसी ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि किस तरह उनकी नौसेना ने आईजनहावर को फारस की खाड़ी से बाहर निकाल दिया। आईआरजीसी ने आइजन हावर के कप्तान और ईरानी नौसेना के कंट्रोल रूम में बैठे नौ सैनिक के बीच बातचीत का वीडियो भी जारी किया है।