Home > World > वीडियो : फारस की खाड़ी में ईरान ने दिखाई अमेरिका को औकात, टैंकर छोड़ कर भागे अमरीकी नौसैनिक

वीडियो : फारस की खाड़ी में ईरान ने दिखाई अमेरिका को औकात, टैंकर छोड़ कर भागे अमरीकी नौसैनिक

वीडियो : फारस की खाड़ी में ईरान ने दिखाई अमेरिका को औकात, टैंकर छोड़ कर भागे अमरीकी नौसैनिक
न्यूज़ भी रिपोर्टर, तेहरान :
ईरान के तेल टैंकर से तेल चुराने की अमेरिकी साजिश नाकाम करते हुए ईरानी नौसेना ने अमेरिकी युद्धपोत और हेलीकॉप्टरों को खदेड़ दिया है। ईरान की सेना ने इस पूरे ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया है। ईरानी सेना के अध्यक्ष ने बताया कि ईरान का तेल टैंकर जैसे ही फारस की खाड़ी में आगे बढ़ा अमेरिकियों ने उसे कब्जे में ले लिया और ईरानी टैंकर से तेल उतार कर दूसरे टंकर में भर लिया। टैंकर चुरा कर ले जाने लगे। अमेरिकियों ने सोचा था कि वह टैंकर से तेल चुरा लेंगे और ईरान को गच्चा दे देंगे। जबकि, ईरानी सेना तेल टैंकर पर नजर रखे हुए थी और जैसे ही उसे गड़बड़ी का आभास हुआ। ईरानी नौसेना हरकत में आई। ईरानी नौसेना की नावें और हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी और उस तेल टैंकर के डेक पर उतर गए, जिससे ईरानी तेल चुरा कर ले जाया जा रहा था। ईरानी नौ सेना ने उस पर कब्जा कर लिया और अपने तेल टैंकर को भी अमेरिकी चंगुल से छुड़ा लिया। जब यह ऑपरेशन चल रहा था तब अमेरिका के 2 बड़े युद्ध पोतों ने हस्तक्षेप की कोशिश की। लेकिन, ईरानी नौसेना की चेतावनी के बाद युद्धपोत वापस लौट गए। इस तरह, ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध होते-होते बचा।

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!