आठ दिन भी कोखराज थाना नहीं संभाल सके इंस्पेक्टर संदीप, व्हाट्सएप पर सूचना साझा नहीं करने पर नपे
न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी : नवागत इंस्पेक्टर संदीप तिवारी आठ दिन भी कोखराज थाने में नहीं टिक सके। व्हाट्सएप पर सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं करने से नाराज एडीजी ने उन पर गाज गिरा दी। अपर पुलिस महानिदेशक की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
निरीक्षक संदीप तिवारी अभी हाल ही में गैरजनपद से कौशाम्बी आए हैं। एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा ने 19 अक्तूबर को उन्हें जिले के टॉप-5 थानों में से एक कोखराज की कमान सौंपी थी। दरअसल, पुलिस विभाग में सूचनाओं का आदान-प्रदान व्हाट्सएप पर करने की व्यवस्था है। इंस्पेक्टर संदीप सूचनाएं नहीं साझा कर रहे थे। इसे लेकर जिले के अधिकारियों ने तो नाराजगी नहीं जाहिर की लेकिन, एडीजी प्रेम प्रकाश का पारा गरम हो गया। एडीजी ने इंस्पेक्टर संदीप को लाइन का रास्ता दिखा दिया। पुलिस महकमे में चर्चा रही कि एडीजी ने जिले के अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाई है। एडीजी की इस कार्रवाई के बाद अन्य थानेदार बाकी काम भले ही थोड़ी देर से करें पर, व्हाट्सएप पर सूचना समय पर ही शेयर करते हैं। थानेदारों में हड़कंप भी मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर अधिकारी भी सकते में हैं।