खलारी के विहिप सह बजरंगदल अध्यक्ष मुकेश ने आखिरी समय पत्नी को फोन कर दी थी गोली लगने की सूचना
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : मैक्लुस्कीगंज से दुकान बंद कर घर लौट रहे विश्वहिंदू परिषद के नेता मुकेश सोनी गोली लगने के बाद जिंदा थे। जख्मी हालत में उन्होंने खुद ही अपनी पत्नी को फोन कर घटना की सूचना दी थी कि उन्हें गोली मारी गई है। सूचना मिलते ही मुकेश सोनी के छोटे भाई घटनास्थल पहुंचे और मोटरसाइकिल से अपने जख्मी भाई को लेकर महावीरनगर स्थित एक डाक्टर के पास पहुंचे। इधर सूचना मिलते ही खलारी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर फरीद आलम वहां पहुंचे और अपनी गाड़ी से लेकर जख्मी मुकेश सोनी को सीसीएल केंद्रीय अस्पताल डकरा पहुंचे। यहीं मुकेश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
—-
विहिप अध्यक्ष की हत्या से खलारी में आक्रोश
विहिप अध्यक्ष मुकेश सोनी को गोली मारे जाने की सूचना खलारी में आग की तरह फैल गई। सोशल मीडिया से लेकर मोबाइल से फोन कर लोग घटना की जानकारी लेने लगे। भाजपा तथा हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ता डकरा अस्पताल पहुंच गए। इधर अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सीआईएसएफ जवानों को तैनात कर दिया गया। खलारी अंचल पुलिस यहां पहले से मौजूद थी। थोड़ी ही देर में खलारी पुलिस उप अधीक्षक अनिमेश नैथानी भी अस्पताल पहुंच गए। लोग क्षेत्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने की बात कर पुलिस को आड़े हाथों ले रहे थे।
हिन्दु संगठन आज करेंगे खलारी बंद
भाजपा तथा हिन्दू संगठनों ने विहिप सह बजरंगदल खलारी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी की हत्या के विरोध में गुरूवार को खलारी बंद का आह्वान किया है। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा नेता रमेश विश्ववकर्मा ने कहा है कि खलारी अंचल क्षेत्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गया है। अपराधी बेलगाम हैं। पुलिस तत्काल हत्यारे को गिरफ्तार करे।
—–
हेमंत सरकार में भाजपा व हिन्दु संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है: समरीलाल
स्थानीय विधायक समरीलाल ने मुकेश सोनी की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य में भाजपा तथा हिन्दु संगठनों के लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की। विधायक ने घटना को लेकर एसएसपी रांची से भी बात किया है। कहा कि वे गुरुवार को खलारी आएंगे।