Home > Crime > Indour : इंदौर में पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने महिला एसआई को प्रेम प्रसंग में गोली मार कर किया हत्या का प्रयास, खुद कर ली आत्महत्या+ वीडियो

Indour : इंदौर में पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने महिला एसआई को प्रेम प्रसंग में गोली मार कर किया हत्या का प्रयास, खुद कर ली आत्महत्या+ वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में रीगल चौराहे के पास पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई हकम सिंह पवार ने महिला एसआई रंजना खाड़े को गोली मार कर उनकी हत्या करने की कोशिश की। शुक्रवार को हुई इस घटना में रंजना गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उन्हें इलाज के लिए एमवाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर उनकी जान बचाने में जुटे हुए हैं। महिला एसआई की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद टीआई हकम सिंह पवार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए। एडिशनल कमिश्नर और क्राइम ब्रांच के डीसीपी नैमिष अग्रवाल ने बताया कि घायल महिला एएसआई का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भोपाल से छुट्टी लेकर टीआई पहुंचा था इंदौर
टीआई हकम सिंह पहले इंदौर में ही खुड़ैल के थाना प्रभारी थे। कुछ दिन पहले ही उनका ट्रांसफर भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में हुआ था। वह वहां से 3 दिन की छुट्टी लेकर इंदौर आए थे और महिला अफसर से मिलने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे थे। बताते हैं कि दोनों बातचीत कर रहे थे। इसी बीच दोनों में कुछ विवाद हुआ और टीआई ने रिवाल्वर निकालकर गोली चला दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। पुलिस अधिकारी घटना के कारण के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश जारी है।
प्रेम प्रसंग में अंजाम दी गई घटना
पुलिस का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है। टीआई हाकम सिंह और एएसआई रंजना खाड़े एक साथ बैठकर कॉफी पी रहे थे। तभी उनके बीच विवाद हुआ और हकम सिंह पवार ने गोली मारकर रंजन खाड़े की हत्या का प्रयास किया।
घटनास्थल पर ही पड़ा था रिवाल्वर व गाड़ी की चाबी
घटनास्थल पर ही टीआई हकम सिंह पवार का सर्विस रिवाल्वर पड़ा हुआ था। उन्होंने घटना को अपनी सर्विस रिवाल्वर से ही अंजाम दिया था। पास ही गाड़ी की चाबी भी पड़ी थी। पुलिस ने रिवाल्वर और चाबी को फॉरेंसिक एविडेंस के लिए जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!