–धौनी के शहर में जीत का परचम लहराने उतरेंगे नए कप्तान रोहित शर्मा
-भारत-न्यूजीलैंड के टी-20 मुकाबले में ओस की होगी अहम भूमिका
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : टेस्ट चैंपियनशिप और टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ दिया। हर खेलप्रेमी की तमन्ना है कि भारत न्यूजीलैंड से इस हार का बदला ले। तो मौका भी है और माकूल समय भी। धौनी के शहर में भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा टी-20 शृखला के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज की जीत का तिलक लगाना चाहेंगे। यह जीत खेलप्रेमियों के जख्मों पर भी मरहम का काम करेगा। जेएससीए स्टेडियम की सेंट्रल पिच पर भरपूर रन हैं, मगर ओस बड़ा फैक्टर है। अधिकतम 24 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस वाले मौसम में रांची में खूब ओस गिर रही है। ऐसे में जो भी टीम टास जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। तो हर खेलप्रेमी की ख्वाहिश है कि रोहित टास जीतें, मैच जीतें और सीरीज अपने नाम कर लें। जयपुर में तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत अपने नाम कर भी चुका है।
मैदान में रोहित, ड्रेसिंग रूम से द्रविड़ व बाहर धौनी : रांची के जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में भारत की जीत के लिए तीन फैक्टर काम करेंगे। मैदान में जहां रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करेंगे वहीं ड्रेसिंग रूम में ‘द वालÓ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ टीम की रणनीति को अमली जामा पहनाते मिलेंगे। वहीं भारतीय टीम के महान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी अपने होम टाउन के स्टेडियम में बैठकर खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते नजर आएंगे। उनका क्रेज यह है कि टिकट खरीदने पहुंच रही युवाओं की भीड़ काउंटर पर धौनी-धौनी करती ही नजर आती है। 39 हजार क्षमता वाला जेएससीए स्टेडियम फुल हाउस रहने की उम्मीद है।
सपाट पिच रन बनाना होगा आसान : मैच सेंटर विकेट पर होगा और यह पूरी तरह बल्लेबाजी के अनुकूल होगा। पिच क्यूरेटर सीबी सिंह ने बताया यह हाई स्कोरिंग मैच होगा। 160 से ऊपर रन बनना लगभग तय है। लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर सकती है। गेंदबाजों के लिए इस पिच पर कुछ विशेष मदद मिलने की उम्मीद नहीं है। ओस के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी भी थोड़ी मुश्किल होगी। भारत ने अब तक यहां दो मुकाबले खेले हैं, दोनों में उसे जीत मिली है। 2016 में श्रीलंका और 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला हुआ था।
भारतीय टीम में नहीं होगा परिवर्तन : कप्तान रोहित शर्मा व राहुल द्रविड़ इस मैच के लिए विनिंग काम्बिनेशन में कोई छेड़छाड़ शायद ही करना चाहें। हालांकि टीम के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का यह होम ग्राउंड है, लेकिन टीम प्रबंधन टीम में सामंजस्य से छेड़छाड़ करने से बचना चाहेगी। अगर इशान किशन को मौका दिया जाता है तो धौनी के बाद वे झारखंड के दूसरे क्रिकेटर होंगे जो होमग्राउंड पर मैच खेलेंगे। हालांकि टीम सूत्रों के अनुसार रांची में भी उन्हें बाहर रहना पड़ सकता है। अश्विन पर एक बार फिर टीम इंडिया की निगाहें होंगी, जिनका रिकार्ड यहां शानदार है। 14 रन देकर तीन विकेट उनका यहां बेस्ट परफार्मेंस है, यह कमाल उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ किया था। बल्लेबाजी में शिखर धवन ने यहां अधिकतम 51 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार, रिषभ पहली बार यहां खेलेंगे : जेएससीए स्टेडियम में टीम इंडिया की टीम जब उतरेगी तो उनमें कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो पहली बार यहां अपना जलवा दिखायेंगे। सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, मुहम्मद सिराज, दीपक चाहर, अक्षर पटेल पहली बार इस स्टेडियम में खेलते नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड को खल रही विलियमसन की कमी : न्यूजीलैंड की युवा टीम को पहले टी-20 मैच में अपने कप्तान विलियमसन की कमी खली। विलियमसन ने टेस्ट मैच के लिए अपने आप को इस सीरीज से बाहर कर लिया है। पिछले मैच में न्यूजीलैँड की कप्तानी कर रहे विलियमसन ने अंतिम ओवर डेरेल मिचेल से करवाई, वे गेंदबाजी का गुणा-गणित ठीक से नहीं बिठा सके। कम अनुभवी मिचेल के सामने भारत को अंतिम ओवर में दस रन चाहिए थे जो उसने आसानी से बना लिए। रांची में कप्तान साउथी स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं।
————
2 टी-20 मुकाबले खेले हैं भारत ने रांची में, दोनों में मिली है जीत
51 रन उच्चतम स्कोर है भारतीय बल्लेबाज का इस ग्राउंड पर, श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन ने यह स्कोर बनाया था
14/3 बेस्ट बालिंग परफार्मेंस है भारतीय गेंदबाज अश्विन की, श्रीलंका के खिलाफ यह कमाल किया था
196/6 उच्चतम स्कोर है इस ग्राउंड पर, भारतीय टीम ने यह स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 2016 में बनाया था