Home > India > एशिया कप में प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक का खेलना मुश्किल, जगह खतरे में

एशिया कप में प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक का खेलना मुश्किल, जगह खतरे में

न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में अपनी सबसे दमदार प्लेइंग इलेवन टीम उतारेगी। इसके लिए कवायद चल रही है। इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक पर चयनकर्ता नजरें जमाए हुए हैं। उन्हें टीम में ले लिया गया है। लेकिन, प्लेइंग इलेवन में वह जगह बना पाएंगे। इस पर संशय है। प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह मुश्किल लग रही है। माना जा रहा है कि कई वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों के टीम में वापस आने के बाद दिनेश कार्तिक का 11 खिलाड़ियों में जगह बनाने का प्लान खटाई में पड़ सकता है। कहा जा रहा है कि टीम में अभी तक कई वरिष्ठ खिलाड़ी नहीं थे। इसके चलते दिनेश कार्तिक को खेलने का मौका मिला। केएल राहुल के साथ अब कप्तान रोहित शर्मा टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी करेंगे। ऐसी रणनीति तैयार की गई है। इसके बाद विराट कोहली, सूर्यकुमार याद, हार्दिक पांड्या, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आदि का खेलना तय माना जा रहा है। बल्लेबाजी में विकेटकीपर की भूमिका में रिषभ पंत रहेंगे। इससे लग रहा है कि दिनेश कार्तिक आखिरी 11 में अपना स्थान नहीं बना पाएंगे। कार्तिक आईपीएल के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अच्छा खेले थे। राजकोट में उन्होंने हाफ सेंचुरी भी लगाई थी।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
स्टैंडबाई- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।

You may also like
Jamshedpur: टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में शनिवार को रहेगा ब्लॉक क्लोजर, सोमवार को खुलेगा प्लांट
Jamshedpur: बर्मामाइंस में ट्रैफिक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में 2 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम वॉक कर सकेंगे लोग, मिला परमीशन
Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के 8 मार्च को होने वाली स्वर्णरेखा आरती के लिए जोर-शोर से चल रही तैयारी, रात में शुरू हुआ घाट पर सीढ़ी निर्माण+ वीडियो
Jamshedpur: दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामले में जोड़ी राइडर्स ने डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की उठाई मांग+ वीडियो

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!