नौ मैदानों में से सिर्फ चार मैदान में लगेंगे खेल प्रेमियों के वाहन
– नौ में से चार मैदान के लिए आया टेंडर
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 क्रिकेट मैच होना है। एचईसी ने मंगलवार को पार्किंग के लिए निविदा खोली। कुल नौ मैदानों में से सिर्फ चार मैदान के लिए निविदादाता ने इच्छा जताई। यानि चार मैदानों में ही खेलप्रेमियों के वाहन लगेंगे। एचईसी के अधिकारी ने बताया कि शेष पांच में से तीन मैदान जिला प्रशासन वीआइपी के लिए ले लेता है। इसलिए इस मैदान के लिए निविदादाता नहीं आए। जबकि दो मैदान छोटे होने के कारण कोई निविदा नहीं आई। हालांकि, एचईसी दो मैदानों के लिए जेएससीए से बातचीत कर बेस रेट पर उसे मैदान देने का मन बना रहा है। फिलहाल इस संबंध में दोनों तरफ से सहमति नहीं बनी है। बताया जाता है कि फिर भी इन नौ मैदानों में वाहनों की पार्किंग होगी। क्योंकि, दर्शकों की संख्या अधिक होने के कारण इन मैदान पर वाहन लगाए जाएंगे।
वहीं, चार मैदानों का आकार बड़ा होने के कारण निविदादाता ने निविदा डाली। सभी मैदान के लिए बेस रेट जारी किया गया था। इन नौ मैदानों में संत थॉमस स्कूल के सामने, जगन्नाथ एचईसी मैदान, सेक्टर-4 ए टाईप मैदान, महाराणा प्रताप स्कूल के पास, सखुआ मैदान,जेपी मार्केट के दक्षिण दिशा में, विद्यानी स्कूल के सामने और नये हाईकोर्ट कैंपस के पास, जेएन स्टेडियम, सेक्टर-3, तिरील पतथरगढ़ा मैदान, एचईसी प्लांट हॉस्पिटल के पास।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को एसडीओ दीपक दुबे के संग जेएससीए और एचईसी पदाधिकारियों के संग बैठक हुई थी। बैठक में एचईसी ने प्रस्ताव रखा कि उन्हें 2.5 लाख रुपये पार्किंग के लिए दे दिया जाए। वह इसकी जिम्मेदारी जेएससीए को दे देेंगे। मगर जेएससीए ने पार्किंग की जिम्मेदारी लेने से इन्कार कर दिया, जिसके बाद एचईसी को ही पार्किंग की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसके बाद नौ मैदानों के लिए एचईसी द्वारा पार्किंग की निविदा निकाली गई।