न्यूज़ बी रिपोर्टर, मुंबई : महाराष्ट्र में महाविकास अघड़ी सरकार के खत्म होते ही आयकर विभाग सक्रिय हो गया है। उसने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के प्रमुख शरद पवार को नोटिस दे दिया है। यह नोटिस पुराने चुनावी हलफनामा को लेकर जारी की गई है। एनसीपी के प्रवक्ता महेश भारत तपासे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि शरद पवार को साल 2004, 2009, 2014 और 2020 के चुनावी हलफनामे के लिए आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है।