जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूम पाइप बस्ती इलाके में एक होटल के पास छाया नगर के रहने वाले टकलू लोहार की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शुक्रवार को परिजनों ने सड़क पर शव रख कर धरना दिया। धरना देने की सूचना मिलते ही सीताराम डेरा थाना पुलिस के हाथ पैर फूल गए। थाना प्रभारी फौरन मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों के समझाने बुझाने के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हो गए हैं। इस मामले में टकलू के एक साथी मानस के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि वह मामले की तफ्तीश कर रही है और हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन, परिजनों की मांग थी कि टकलू की पत्नी रितु लोहार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए थी। टकलू की पत्नी रितु लोहार ने पुलिस को उन लोगों के नाम भी बता दिए हैं जिन पर उसे शक है।
अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि गुरुवार को दोपहर बाद टकलू घर से निकला था। तभी उसको गोली मार दी गई थी। परिजनों ने उसे टीएमएच में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। इसमें हत्यारोपी घटना को अंजाम देने के बाद भागते नजर आ रहे हैं।