न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को में वैली व्यू स्कूल के कक्षा नौ के छात्र अक्षत मिश्रा पर शिकारी ग्रुप के युवकों ने बुधवार को हमला किया। इस हमले में छात्र का सिर फट गया। शरीर पर भी गंभीर चोट आई है। डंडे से छात्र के सिर पर वार किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और एमजीएम अस्पताल में छात्र का इलाज कराया। घायल छात्र के पिता भाजपा नेता पंकज मिश्रा हैं। उन्होंने बताया कि मारपीट का कारण पता नहीं चल सका है। उनका बेटा जैसे ही स्कूल से निकला। शिकारी ग्रुप के लगभग 10 छात्र घात लगाए बैठे थे और हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि शिकारी ग्रुप में घोड़ाबांदा का गौरव गोस्वामी, बिरसानगर जोन वन बी का एलेक्स अकाश, यहीं का मनीष, बारी नगर साबरी चौक का रहने वाला आवेश खान, बारी नगर बड़ी मस्जिद का रहने वाला कैप खान, राहुल उर्फ चियां समेत चार अन्य छात्र शामिल हैं। घटना की शिकायत पुलिस से कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।