Home > India > मोरहाबादी में फुटपाथ स्टेडियम के पीछे लगेंगी फुटपाथ दुकानें, मंगलवार को भूमि पूजन

मोरहाबादी में फुटपाथ स्टेडियम के पीछे लगेंगी फुटपाथ दुकानें, मंगलवार को भूमि पूजन

पहले चरण में बापू वाटिका तक की दुकानें की जाएंगी शिफ्ट, नगर निगम ने किया जमीन समतलीकरण का काम
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
राजधानी के मोरहाबादी में फुटबॉल स्टेडियम के पीछे पड़ी खाली जमीन पर फुटपाथ दुकानें लगाई जाएंगी। मंगलवार को यहां भूमि पूजन किया जाएगा। रांची नगर निगम ने सोमवार को फुटबॉल स्टेडियम के पीछे की खाली पड़ी जमीन को जेसीबी लगाकर समतल किया और साफ सफाई की। जमीन समतलीकरण में नगर निगम की तीन जेसीबी लगी हुई थी।
लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी में गैंगस्टर कालू लामा की हत्या के बाद जिला प्रशासन ने सभी फुटपाथ दुकानों को बंद करा दिया था। यहां धारा 144 लगा दी गई थी। तब से दुकानदार धरने पर बैठे हुए हैं। 11 दिनों से उनकी दुकानें बंद हैं। सोमवार को सुबह 9:30 बजे रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन और सिटी मैनेजर अंबुज कुमार दल बल के साथ स्टेडियम पहुंचे और फुटपाथ दुकान लगवाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद स्टेडियम के ठीक पीछे की जमीन चिन्हित की गई। यहां साप्ताहिक बाजार भी लगता है। यहां रांची नगर निगम और दुकानदार संघ के बीच फुटपाथ दुकानें लगाने को सहमति बन गई। इसके बाद जमीन समतलीकरण का काम शुरू कर दिया गया। मोरहाबादी दुकानदार संघ के कुमार रोशन ने इसे अपनी जीत बताया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह 11:00 बजे दुकानदार संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रोशन इस नए मार्केट में भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद दुकान शिफ्ट करने का काम शुरू किया जाएगा। पहले चरण में बापू वाटिका तक की दुकानों को यहां शिफ्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!