Home > Jamshedpur > Jamshedpur : बागबेड़ा के गाराबासा में पाई पाई जोड़कर एजबेस्टस की छत की जगह करा रहे थे ढलाई, रेलवे ने दो मकानों पर चला दिया बुल्डोजर, हुआ बवाल+वीडियो

Jamshedpur : बागबेड़ा के गाराबासा में पाई पाई जोड़कर एजबेस्टस की छत की जगह करा रहे थे ढलाई, रेलवे ने दो मकानों पर चला दिया बुल्डोजर, हुआ बवाल+वीडियो

जमशेदपुर : रेलवे ने बुधवार को बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गाराबासा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यहां बुलडोजर लगाकर सुरेंद्र यादव और ललन गुप्ता के मकान जमींदोज कर दिए गए। ललन गुप्ता ठेला लगाते हैं। पाई-पाई जोड़कर अपना मकान बना रहे थे। मकान काफी पुराना था। एसबेस्टस की छत थी। सोचा था कि छत की ढलाई करा लें तो घर अच्छा हो जाएगा। बरसात में टपकेगा नहीं।

लेकिन उन्हें क्या पता था की रेलवे का बुलडोजर उनके अरमानों को जमीनदोज कर देगा। घर पर बुलडोजर चलने लगा तो उनकी पत्नी चिल्ला चिल्ला कर बेहोश हो गईं। ललन गुप्ता जानते हैं कि उनका मकान रेलवे की जमीन पर है। वह कहते हैं की बस्ती के सारे मकान रेलवे की जमीन पर हैं। रेलवे ने उन्हीं के मकान पर बुलडोजर क्यों चलाया। वह समझ नहीं पा रहे हैं। अब उनके बच्चे कहां सोएंगे। कार्रवाई को दौरान बड़ी संख्या में आरपीफ के जवान तैनात किए गए थे।

आरपीएफ की महिला कर्मी भी तैनात की थीं। फिर भी रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों और आरपीफ के जवानों को विरोध का सामना करना पड़ा। जम कर हंगामा चला। बताते हैं की गाराबासा के रहने वाले सुरेंद्र यादव और ललन गुप्ता मकान बना रहे थे तो रेलवे के ईडब्लू डिपार्टमेंट ने उन्हें नोटिस जारी की थी। इसी नोटिस पर ये कार्रवाई हुई।

You may also like
Jamshedpur: बिष्टुपुर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सांसद अजय कुमार ने स्थानीय मुद्दे के सवालों पर काटी कन्नी, नहीं दिए पत्रकारों के सवालों के जवाब, हुआ हंगामा
Jamshedpur : रुपयों के लेनदेन के मामले में कपाली की महिला के साथ मानगो चौक पर दो लोगों ने की मारपीट, मचा बवाल+ वीडियो
साकची में ट्रैफिक पुलिस के साथ उलझे कुछ लोग, हुआ हंगामा
Jamshedpur: कदमा के डीबीएमएस व केएसएमएस स्कूल में भी कक्षा 9 और 11 में फेल हुए विद्यार्थी, मचा हंगामा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!