न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से मरे 589 लोगों के परिजनों को अब तक मुआवजा दिया गया है। 215 लोगों के आवेदन प्रक्रिया धीन हैं। उन्हें मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही इनके परिजनों को भी मुआवजा दिया जाएगा। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 50 हजार रुपए की दर से मुआवजा देता है। साकची स्थित डीसी ऑफिस में ग्रह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बैठक की। बैठक में योजना की समीक्षा की गई। कोरोना से मृत जिन लोगों के परिजनों ने अभी अनुदान राशि के लिए आवेदन नहीं दिया है वह फौरन इसके लिए आवेदन दें। इसके लिए कोरोना से मौत का आधिकारिक दस्तावेज। अस्पताल का दस्तावेज दावा पेश करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड, बैंक खाता, मृतक का आधार कार्ड और मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है।