Home > India > बोड़ाम में झामुमो के सचिव सुकुमार बेसरा ने स्लैग डालकर चलने लायक बनाई पुनसा रोड, खुश हुए लोग

बोड़ाम में झामुमो के सचिव सुकुमार बेसरा ने स्लैग डालकर चलने लायक बनाई पुनसा रोड, खुश हुए लोग

बोड़ाम के पुनसा रोड को झामुमो नेताओं ने बनाया लोगों के चलने लायक, बरसात में हो गई थी कीचड़ युक्त
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड के नूतनडीह पुनसा रोड काफी जर्जर हो गई थी। बरसात में काफी कीचड़ हो गया। इससे लोगों का आवागमन बाधित हो गया था। इसकी शिकायत लोगों ने झामुमो के बोड़ाम प्रखंड के सचिव सुकुमार बेसरा को दी। इसके बाद सुकुमार बेसरा ने सड़क पर स्लैग डलवाया। तब जाकर सड़क चलने लायक हुई। सड़क ठीक होने पर इलाके के ग्रामीण काफी खुश हुए। सड़क ठीक करने के मौके पर सुकुमार बेसरा के अलावा रवि भुइयां, अंबुज महतो, ग्राम प्रधान चुनाराम सोरेन, राजेश कुशवाहा, सोमनाथ सोरेन और विश्वनाथ सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!