Home > Crime > प्लंबर की मौत के बाद एनएच पर बवाल, लगाया जाम, पुलिस ने आठ लोगों को उठाया, आधी रात के बाद जाम हटाया

प्लंबर की मौत के बाद एनएच पर बवाल, लगाया जाम, पुलिस ने आठ लोगों को उठाया, आधी रात के बाद जाम हटाया

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम के सिमुलडांगा के रहने वाले प्लंबर विष्णु उर्फ विश्वनाथ गोराई की मौत के बाद रांची टाटा मार्ग एनएच 33 पर सोमवार की आधी रात तक हंगामा हुआ। इस दौरान रांची टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग 2 घंटे तक जाम रहा। पुलिस ने रात तकरीबन 10 बजे एनएच पर धरना देकर बैठे मृतक के परिजनों को पौने 11 बजे हटा कर जाम खुलवा दिया था। लेकिन, कुछ देर बाद ही परिजन फिर जाम पर बैठ गए। एनएच-33 को जाम कर दिया। जाम करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। दोबारा जाम लगने की सूचना मिलने पर डीएसपी पटमदा सुमित कुमार भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी और एमजीएम थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने परिजनों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं मान रहे थे। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिस भी बुला ली। क्यूआरटी के जवान पहले से ही तैनात थे। महिला पुलिस आते ही अधिकारियों ने सड़क पर बैठे लोगों को हटाना शुरू किया और इसके बाद हंगामा कर रहे आठ लोगों को पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और अन्य आरोपों में हिरासत में लिया है। लगभग 12:00 बजे एनएच 33 का जाम हटा दिया गया। जाम के दौरान एनएच पर दोनों तरफ लगभग पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई थी। जाम खुलने के बाद जाम में फंसे वाहन अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुए। गौरतलब है कि मृतक के परिजन नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। पुलिस अधिकारी परिजनों को समझा रहे थे कि जिस ट्रक से दुर्घटना हुई है उसे जब्त कर लिया गया है। लेकिन धरने पर बैठे लोग ट्रक मालिक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। जाम हटाने के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटनास्थल पर खड़ी मृतक की पल्सर गाड़ी भी पुलिस थाने ले गई है। बता दें कि सिमुलडांगा का रहने वाला विष्णु गोराई सोमवार की रात अपने घर से डिमना चौक आया था। यहां से जब वह वापस पल्सर से सिमुलडांगा जा रहा था। तभी घाटशिला से रांची की तरफ जा रहे एक ट्रक से वह टकरा गया। विष्णु गोराई रॉन्ग साइड से था। उसे गंभीर चोट लगी। उलीडीह थाना पुलिस ने विष्णु गोराई को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

You may also like
Jamshedpur : बायोमीट्रिक सिस्टम फेल होने से मानगो के जवाहर नगर में जन वितरण प्रणाली की दुकानों में हंगामा, रजिस्टर पर साइन करा राशन देने की मांग

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!