जमशेदपुर: बारीडीह में एक मोबाइल दुकानदार की महिला ग्राहक ने चप्पल से पिटाई कर दी। रविवार को महिला ने बताया कि बारीडीह की महिला ने मोबाइल फाइनेंस कराया था। लेकिन, दुकानदार ने मोबाइल नहीं दिया। इस पर महिला किस्त नहीं दे रही थी। फाइनेंस करने वाली संस्था के कर्मचारी महिला के घर मोबाइल वापस लेने पहुंच रहे थे। इस पर महिला दुकानदार के पास पहुंची और मोबाइल की मांग की। नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और इसी बीच महिला ने दुकानदार की चप्पल से पिटाई कर दी।