Home > Crime > आधी रात को चली गई इमरान खान की हुकूमत, कामयाब हुआ अविश्वास प्रस्ताव

आधी रात को चली गई इमरान खान की हुकूमत, कामयाब हुआ अविश्वास प्रस्ताव

न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की हुकूमत शनिवार को आधी रात के करीब खत्म हो गई। रात तकरीबन 1:30 बजे के करीब अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। इनमें से 174 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोटिंग की। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर पाकिस्तान मुस्लिम लीग नून के सांसद अयाज सादिक ने नतीजों का ऐलान किया। अविश्वास प्रस्ताव कामयाब हो जाने के बाद अब माना जा रहा है कि शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस मौके पर शाहबाज शरीफ ने कहा कि वह किसी से बदला लेने नहीं जा रहे हैं और किसी को जेल नहीं भेजेंगे। वोटिंग शुरू होने से पहले नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!