Home > India > बाबूडीह में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर अवैध मिनी शराब फैक्ट्री पकड़ी, बहरागोड़ा में अवैध शराब बिक्री करने वाले गिरफ्तार

बाबूडीह में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर अवैध मिनी शराब फैक्ट्री पकड़ी, बहरागोड़ा में अवैध शराब बिक्री करने वाले गिरफ्तार


न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा (Sidgoda) थाना क्षेत्र के बाबूडीह में उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री पकड़ी है। इस मिनी फैक्ट्री में बनाई गई अवैध शराब की बिक्री जिले भर में की जाती थी। उत्पाद विभाग की टीम ने यहां सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर छापामारी की है। छापामारी के दौरान संचालक और यहां काम कर रहे लोग फरार हो गए। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। संचालक और यहां काम करने वालों की तलाश की जा रही है। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि फैक्ट्री से 750 ml की किंग गोल्ड व्हिस्की (king gold whiskey) की 24 बोतल बरामद हुई है। 375ml के मैकडॉवेल व्हिस्की (macdowel whiskey ) की 24 बोतल बरामद हुई है। 180ml के मैकडॉवेल व्हिस्की की 336 बोतल बरामद हुई है। 180ml के स्टर्लिंग व्हिस्की की 42 बोतल बरामद हुई है। विभिन्न ब्रांड के 50 लीफ स्टीकर मिले हैं। 100 पीस विभिन्न ब्रांड के कार्क ढक्कन मिले हैं। उत्पाद आसंजक 10 लीफ और 330 विभिन्न ब्रांड की खाली बोतलें बरामद की गई हैं। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने बहरागोड़ा के केशरदा में पूजा ढाबा पर छापामारी कर अवैध शराब की बिक्री करने वालों जनक सिंह और उनके सहयोगी प्रेम किशोर कोइला को गिरफ्तार किया है। इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!