18 फरवरी को नॉमिनेशन, 13 मार्च को मतदान और मतगणना
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : इदरीसिया चौरासी पंचायत का कार्यकाल खत्म होने के बाद हिंदपीढ़ी ग्वाला टोली चौक स्थित इदरीसीया स्कूल में एक अहम बैठक में इदरीसिया चौरासी पंचायत चुनाव की घोषणा की गई। मुख्य चुनाव संयोजक मास्टर अशरफ़ हुसैन, सह संयोजक आफ़ताब आलम, हसनैन अख्तर, जहांगीर आलम, नसीम आलम, तनवीर आलम, मो हसीब, मो शमशाद ने संयुक्त रूप से चुनाव की घोषणा की। मुख्य संयोजक अशरफ़ ने चुनाव के नियमों व कानून को समझाया। सह संयोजक आफ़ताब आलम ने चुनाव की तारीख़ का ऐलान किया। 18 से 22 फरवरी तक नॉमिनेशन, 23 से 26 फ़रवरी तक नाम वापसी और स्कूटनी होगी। 27 फरवरी को लॉटरी सिस्टम से चुनाव निशान आवंटित होंगे। प्रचार प्रसार 28 से 11 मार्च तक होगा। 13 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम 4 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। अध्यक्ष व महासचिव के लिए नामांकन शुल्क 2100 रुपए, उपाध्यक्ष व उपसचिव के लिए 1500 रुपए, कोषाध्यक्ष के लिए1000 रुपए और सदस्य के लिए 700 रुपए रखा गया है। इदरीसिया चौरासी पंचायत में 700 मतदाता हैं। यह पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया अंजुमन इदरीसिया के अध्यक्ष मो सईद इदरीसी, हाजी मुन्ना, समाजसेवी हाजी उमर, हाजी रिज़वान, हाजी करीमुल्लाह थे। सभी का समाजसेवी ख़ालिद उमर ने स्वागत किया। सूफी पंचायत के हाजी सलाउद्दीन, अनवर हुसैन, मुनव्वर हुसैन, चंपा पंचायत के मोहम्मद मेराज, अंजुमन इदरीसीया डोरंडा के मो कलीम, तबारक, इखलाकिया पंचायत के मंसूर आलम, मेराज अशरफी, जमीयत इदरीसीया के मो इस्लाम, नूर मोहम्मद, नईम, इदरीसीया पंचायत के अध्यक्ष आफताब आलम, मंजूर आलम, चतरा पंचायत के अबुलकलाम थे। इस मौके पर खालिद उमर, मोहम्मद नौशाद, मो इमरान, मेराज अनवर, मुजाहिद उमर, समेत कई लोग उपस्थित थे।