Home > India > इदरीसीया गुलज़ार पंचायत ने आयोजित किया सम्मान समारोह

इदरीसीया गुलज़ार पंचायत ने आयोजित किया सम्मान समारोह


शिक्षा, स्वास्थ्य, सामूहिक शादी कराने का संकल्प

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:
इदरीसिया गुलज़ार पंचायत ने इदरीसीया कम्युनिटी हाल में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता फैयाज इदरीसी ने की और संचालन मास्टर इफ्तेखार ने किया। इसकी सरपरस्ती हाजी गुलाम हुसैन और हाजी उमर ने की। मेहमानों का स्वागत इदरीसिया गुलज़ार पंचायत के अध्यक्ष आफ़ताब आलम और उनकी टीम ने किया। इदरीसिया चौरासी के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी, सभी विशिष्ट अतिथि, इदरीसिया के सातो पंचायत के अध्यक्ष, सचिव, उनके प्रतिनिधि, इदरीसिया चौरासी के सभी नवनिर्वाचित सदस्य, चौरासी के चुनावी कन्वेनर टीम, गुलज़ार पंचायत के चुनावी कन्वेनर टीम और शहर के प्रबुद्ध लोगों को इदरीसिया गुलज़ार पंचायत के द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें मोमेंटो, शॉल, किताब देकर सम्मानित किया गया। गुलज़ार पंचायत के अध्यक्ष आफ़ताब आलम ने कहा कि इस समारोह का मक़सद हौसला अफजाई करना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बच्चीयो की शादी पर कार्य करना है। हम सबको मिलकर कार्य करना है। नौजवानों को आगे बढ़ाना है, तब जाकर समाज मे बदलाव आ सकता है। सम्मानित होने वालों में इदरिसीया चौरासी पंचायत के अध्यक्ष मो इस्लाम, उपाध्यक्ष माजिद आलम, महासचिव गुलज़ार हुसैन, संयुक्त सचिव मनव्वर हुसैन। विशिष्ट अतिथि अमन बैतुलमाल के अध्यक्ष अफ़रोज़ आलम, अशरफ़ हुसैन, वार्ड पार्षद साजदा खातून, फ़ैयाज़ इदरिसी, हाजी गुलाम हुसैन, मो शमीम, रिज़वान, ख़ालिद उमर, हाजी करीमुल्लाह, इखलाकिया पंचायत के अध्यक्ष मंसूर इदरिसी, सचिव सिराजुद्दीन अशरफी, अंजुमन इदरिसीया पंचायत के अध्यक्ष मो कलीम, सचिव तबारक, चतरा पंचायत के अध्यक्ष अबुलकलाम, सचिव अनीसुर्रहमान, जमीयत इदरिसीया के अध्यक्ष मो इबरार, सचिव मो शमीम, चम्पा पंचायत के अध्यक्ष मेराजुद्दीन, सूफी पंचायत के अध्यक्ष हाजी सलाहुद्दीन, सचिव अनवर आलम, इदरिसीया चौरासी के नवनिर्वाचित सदस्य में अहमद रज़ा, जहांगीर आलम, शमशाद आलम, मिनहाज, शमीम, राशिद जमील, चुनावी कन्वेनर टीम में अशरफ़ हुसैन, मो हसनैन, तनवीर आलम, शमशाद हुसैन, मो हसीब, आफ़ताब आलम, मो शमीम, इफ्तेखार अहमद, गुलज़ार पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारी जिनमे अध्यक्ष आफ़ताब आलम, उपाध्यक्ष अफ़रोज़ आलम, महासचिव मज़हर उर्फ मंज़ूर, संयुक्त सचिव मो नौशाद, कोषाध्यक्ष इमरान आलम आदि को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!