न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा बाजार में स्थित बजरंगबली मंदिर में मूर्ति को तोड़ दिया गया था। यह घटना शनिवार की शाम घटी थी। मंदिर के पुजारी और अन्य बस्ती वासियों ने रविवार की दोपहर कदमा थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। घटना की शिकायत होने के बाद कदमा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने बजरंगबली की मूर्ति का गदा और मुकुट तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन, जिला प्रशासन घटनाओं की अनदेखी कर रहा है। बस्ती वासियों ने मांग की कि मामले की जांच कर मूर्ति तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।