मृतका के मायके वालों को दी गई सूचना, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सिपाह गांव के मजरा जहांगीराबाद में आपसी झगड़े के बाद एक दंपति ने जहर खा लिया। इसके बाद महिला 32 वर्षीय रीना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उसका पति 35 वर्षीय गोलू निषाद गंभीर है। घटना की जानकारी होने पर गांव वाले उनके घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। रीना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रीना के मायके वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। गोलू और रीना के दो बच्चे भी हैं। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों के बीच रोज झगड़ा होता था। सोमवार को भी खूब झगड़ा हुआ। इसके बाद घर से आवाजें आनी बंद हो गईं। थोड़ी देर बाद लोगों ने देखा तो पता चला कि दोनों ने जहर खा लिया है। दोनों को अस्पताल ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि रीना ने दम तोड़ दिया। बाद में गोलू निषाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि दंपति के बीच किस बात को लेकर झगड़ा होता था।