न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी: कौशांबी जिले में करंट की चपेट में आकर दंपति बुरी तरह से झुलस गए। जब तक परिजन उन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के सईबसा गांव की है। गांव के रहने वाले 38 वर्षीय कमल सिंह पटेल खेती-किसानी करते है। मंगलवार सुबह कमल सिह मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए बोर्ड में पलक लगा रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए। जब 35 वर्षीय शोभा देवी पति को बचाने पहुची तो उसको भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। परिजन इलाज़ के लिए ले जाते तब तक पति-पत्नी दोनों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गए है। जिनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।