न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी: उत्तर प्रदेश प्रयागराज में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा का मास्टरमाइंड जिला प्रशासन ने जावेद पंप को बनाया है। जावेद पंप को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अब रविवार को उनके घर पर नोटिस चिपका कर घर खाली करने को कहा गया है। रविवार को घर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि प्रशासन का बुलडोजर उनके घर पर चलेगा। उन पर आरोप है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए उन्होंने करेली के जेके आशियाना कॉलोनी में 1500 वर्ग फीट में दो मंजिला मकान बनाया है। इस संबंध में उन्हें 10 मई को भी नोटिस जारी की गई थी। 24 मई को उचित दस्तावेज नहीं पेश किए जाने पर उनका मकान ध्वस्त करने का आदेश हुआ था। अब जिला प्रशासन अपनी कार्रवाई को हिंसा से जोड़कर दिखा रहा है, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि हिंसा करने वालों का घर तोड़ा गया है। गौरतलब है कि प्रयागराज हिंसा और बवाल मामले में अब तक 68 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से 64 लोगों को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया है। जबकि चार नाबालिग को कोर्ट ने बाल संप्रेक्षण गृह खुल्दाबाद भेजा है।