न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड पर शनिवार की शाम रफ्तार ने फिर 2 लोगों की जान ले ली। एक तेज रफ्तार पल्सर बाइक सड़क किनारे पोल से टकराने के बाद पलट गई। इस पर सवार दो छात्र छिटक कर सड़क पर गिरे और घिसटते चले गए। डिवाइडर से टकराने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों छात्रों को बिष्टुपुर के टीएमएच में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। सोनारी थाना पुलिस ने बताया कि मरने वालों में सोनारी के ही खूंटाडीह का रहने वाला प्रसेनजीत गांगुली और कदमा के रामजन्म नगर का रहने वाला विशाल गोप हैं। दोनों की उम्र 16 साल के आसपास बताई जा रही है। दोनों केरला पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे और आपस में दोस्त थे। इनको पल्सर बाइक दौड़ाने का शौक था और कदमा सोनारी लिंक रोड पर अक्सर ड्राइविंग करते थे। इसी रैश ड्राइविंग ने शनिवार को दोनों की जान ले ली। दोनों के शव टीएमएच के शीतगृह में रखवा दिए गए हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गौरतलब है कि ड्राइविंग के चलते शहर में कई हादसे हो चुके हैं। कई युवकों की इसमें जान जा चुकी है। शहर में मानगो, बिष्टुपुर, साकची, धतकीडीह आदि इलाके में सड़क पर हर वक्त रैश ड्राइविंग करते देखे जा सकते हैं। लेकिन यातायात पुलिस रैश ड्राइविंग करने वाले युवाओं पर नकेल नहीं कस पा रही है। इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। इसी के चलते इनके हौसले बुलंद हैं। दुर्घटना में रैश ड्राइवर जिस से टकराते हैं, उसकी स्थिति सबसे खराब होती है। सिटी एसपी के विजय शंकर ने रैश ड्राइविंग के खिलाफ अभियान चलाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और ट्रैफिक पुलिस को रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।