न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुन नगर में बीमारी से आजिज आकर मंगलवार को एक महिला नीना ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे फौरन फंदे से उतारा और नजदीक के मर्सी अस्पताल ले गए। मर्सी अस्पताल में डॉक्टरों ने नीना को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को हुई। पुलिस अस्पताल पहुंची और नीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया। बाद में एमजीएम अस्पताल से लिखा पढ़ी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम विभाग भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि नीना ने घर के बाथरूम में फांसी लगाई है। नीना के भाई संजीत कुमार ने बताया की नीना तलाकशुदा है। उनका विवाह गुजरात के बड़ौदा में हुआ था। पति का किसी दूसरे से अवैध संबंध था। इसकी जानकारी नीना को हुई तो उनका पति से झगड़ा हुआ। इसके बाद साल 2005 में नीना ने तलाक ले लिया और अपने बेटे रत्नाकर जयसवाल के साथ मायके में आकर रहने लगी थी। बेटे को भी किडनी की बीमारी है। नीना को भी गठिया हो गया था। उनकी बीमारी ठीक नहीं हो रही थी। बेटे रत्नाकर जायसवाल ने बताया कि उनकी मां दवा खाकर आजिज हो गई, तो फिर दवा खाना छोड़ दिया। बीमारी से वह तंग आ गई थीं। नीना के भाई संजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10:00 बजे जब वह काम से वापस आए, तो नीना को आवाज दी। वह नहीं बोली, तो उसे खोजने लगे। देखा कि वह बाथरूम में फांसी के फंदे से लटकी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।