न्यूज़ बी रिपोर्टर, दिल्ली : सेना में भर्ती की योजना अग्निपथ को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिका दायर की गई थीं। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार आज सुनवाई करने जा रहा है। याचिकाकर्ताओं ने इस स्कीम पर रोक लगाते हुए इसकी समीक्षा की मांग की है। अग्निपथ योजना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं मनोहर लाल शर्मा, हर्ष अजय सिंह और रविंद्र सिंह शेखावत ने दायर की थीं ।