मंत्री ने जमशेदपुर में सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, आईसीयू में बढ़ाए जाएंगे बेड
जमशेदपुर : (Health Minister Jamshedpur Visit) स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने रविवार की रात जमशेदपुर के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा का घमंड सातवें आसमान पर है। इसीलिए भाजपा नेता सुप्रीम कोर्ट और संविधान पर निशाना साध रहे हैं। इरफान अंसारी ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे ने खुद सुप्रीम कोर्ट पर बयान नहीं दिया है बल्कि प्रधानमंत्री के इशारे पर वह बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उनको फीडबैक दिया और कहा ऐसा बोलो। तब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बयान दिया। इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा देश की भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि अब बात बर्दाश्त से बाहर हो रही है। (Health Minister Jamshedpur Visit)
Health Minister Jamshedpur Visit : एमजीएम का भी लिया जायजा

Health Minister Jamshedpur Visit: एमजीएम अस्पताल में मंत्री का स्वागत करते अस्पताल अधीक्षक
इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस संविधान, कार्यपालिका और न्यायपालिका की सुरक्षा के लिए संघर्ष करेगी। मंत्री ने एमजीएम अस्पताल का भी निरीक्षण किया। मंत्री ने एमजीएम अस्पताल अधीक्षक से कहा कि वह डिमना चौक के पास बने नवनिर्मित अस्पताल के निर्माण में देरी की वजह से एजेंसी को शो काज करे। मंत्री इरफान अंसारी रविवार को जमशेदपुर पहुंचे। वह सोमवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में नवनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में भाग लेंगे। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी जमशेदपुर पहुंचने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल में उन्होंने वार्ड का निरीक्षण किया। मरीजों से बातचीत की। मरीजों से अस्पताल की कमियों के बारे में जाना। एक महिला ने इरफान अंसारी से इलाज संबंधी शिकायत की तो स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल को निर्देश दिया कि इस महिला के मरीज का इलाज ठीक से हो।
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निरीक्षण में सामने आया है कि आईसीयू में बेड कम हैं। जितने भी बेड हैं। वह फुल हैं। मरीजों की संख्या ज्यादा है। सरकार इस पर विचार करेगी और आईसीयू में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur KarniSena Leader Murder : करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की बालीगुमा में गोली मारकर हत्या, विरोध में एनएच जाम+ VDO
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल एक अच्छा अस्पताल है। सारे डॉक्टर मौजूद हैं। सफाई भी ठीक है। मरीजों का इलाज भी ठीक तरीके से हो रहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में जो भी खामी पाई गई है उसे ठीक किया जाएगा और अस्पताल को अपग्रेड भी किया जाएगा। इरफान अंसारी ने कहा कि वह यहां के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज भी जाएंगे।