न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को कहा है कि साकची के एमजीएम अस्पताल का जल्द कायाकल्प होगा। स्वास्थ मंत्री कदमा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल में 1000 बेड का नया अस्पताल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 500 बेड का अस्पताल बन रहा है। इस तरह जमशेदपुर में 1500 का अस्पताल हो जाएगा। इसका लाभ जमशेदपुर ही नहीं आसपास के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो नया 1000 बेड का अस्पताल बनेगा उसमें अत्याधुनिक साज-सज्जा रहेगी। उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल में पेवर्स ब्लॉक बिछाया जा रहा है। एमजीएम अस्पताल की बाउंड्री बनाई जा रही है। इलाज को भी बेहतर बनाने का काम चल रहा है। सिटी स्कैन मशीन लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि एमजीएम अस्पताल कभी नहीं सुधरेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें भी जिद है कि वह एमजीएम अस्पताल को सुधार कर रहेंगे। गौरतलब है कि इसी तरह का दावा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी किया था। रघुवर दास ने एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण भी किया था। वहां के अधीक्षक और डॉक्टरों के साथ बैठक कर बातचीत भी की थी और कहा था कि जल्दी एमजीएम अस्पताल सुधर जाएगा और वहां आधुनिक मशीनों के साथ इलाज होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका।