जमशेदपुर: बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने तिरंगा फहराया है। उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आम जनता के हित के लिए तरह-तरह की योजना ला रही है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने परेड की सलामी भी ली। इसके अलावा, अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
एसडीओ कार्यालय व आईएसपीएल ऑफिस में एसडीओ पारुल सिंह ने किया झंडारोहण
साकची में एसडीओ कार्यालय व आईएसपीएल ऑफिस में एसडीओ पारुल सिंह ने झंडारोहण किया। इस मौके पर एसडीओ ऑफिस और ईएसपीएल ऑफिस के कर्मचारी भी मौजूद रहे। झंडा रोहण के बाद एसडीओ पारुल सिंह ने कहा कि हमें बड़ी मुश्किल से आजादी मिली है। इसकी कीमत हमें समझनी चाहिए।
सुंदर नगर में रैपिड एक्शन फोर्स ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, हुआ झंडा रोहण
सुंदर नगर में गुरुवार को रैपिड एक्शन फोर्स ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस स्वतंत्रता दिवस पर झंडा रोहण किया गया। झंडा रोहण कार्यक्रम में कमांडेंट राजीव कुमार ने देश के गौरव और शौर्य को याद किया। राष्ट्रगान भी हुआ। कमांडेंट राजीव कुमार ने देश की सेवा में सर्वोत्तम योगदान देने वाले जवानों का नाम पुकारा और उनकी वीरता को याद किया गया।
डीएफओ कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, डीएफओ सबा आलम अंसारी ने किया झंडा रोहण
बिष्टुपुर में डीएफओ कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। गुरुवार को यह स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। डीएफओ सबा आलम अंसारी ने इस मौके पर झंडा रोहण किया। कार्यक्रम में डीएफओ कार्यालय के सभी कर्मचारी और वन विभाग के जवान मौजूद रहे।
डीसी ऑफिस में डीसी अनन्य मित्तल ने फहराया तिरंगा, प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
साकची में डीसी ऑफिस में डीसी अनन्य मित्तल ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर यहां तिरंगा फहराया गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। एसडीओ पारुल सिंह भी मौजूद थीं। इसके बाद एसएसपी ऑफिस में भी झंडारोहण किया गया। यहां एसएसपी किशोर कौशल ने झंडा रोहण किया। एसडीओ ऑफिस में एसडीओ पारुल सिंह ने झंडारोहण किया।