न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को महाशिवरात्रि के विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कदमा और सोनारी समेत शहर के विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की और भोले बाबा को जलाभिषेक किया। स्वास्थ्य मंत्री ने शिशु मंदिर में जाकर पूरे विधि विधान के साथ भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और राज्य ही नहीं विश्व से कोरोना के समाप्त होने की ईश्वर से कामना की और राज्य के सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता धातकीडीह मेडिकल बस्ती पहुंचे। यहां स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया गया। यहां श्री श्री गौरी शंकर सार्वजनिक मंदिर में आयोजित शिवरात्रि कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां भी स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे विधि विधान के साथ भोले शंकर की पूजा अर्चना की।