न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बन्ना गुप्ता फैंस क्लब की तरफ से कदमा में बुधवार को शिविर लगाया गया। इस शिविर में लोगों का श्रम कार्ड बनाया गया। इसके अलावा, आधार कार्ड व राशन कार्ड के भी आवेदन लिए गए। आधार कार्ड में करेक्शन कराया गया। यही नहीं, नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया था। इस शिविर में आने वालों के नेत्रों की जांच की गई। नेत्र जांच करने के लिए पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर आए थे। जो मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित हुए हैं। उनका पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क आंख का ऑपरेशन कराया जाएगा। बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के बबुआ झा ने बताया कि कदमा और सोनारी में जगह-जगह कैंप लगाया जाएगा और लोगों का श्रम कार्ड, आधार कार्ड आदि बनाया जाएगा। जल्द ही रानी कुदर, रामजन्म नगर और रामदास भट्टा में भी इस तरह का कैंप लगाया जाएगा।