रांची व हटिया के अच्छे काम की लोग कर रहे प्रशंसा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : हटिया आरपीएफ ने ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री का इलाज कराया है। गिरिडीह के राजधनवार थाना क्षेत्र के बिलहड़ा गांव के रहने वाले उमेश यादव धनबाद से चेन्नई जा रहे थे। वह अलापूजा एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। जब गाड़ी गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास थी। तभी उनके पेट में तेज दर्द उठा। वह चीखने चिल्लाने लगे। यात्रियों ने इसकी सूचना फौरन आरपीएफ के जवानों को दी। आरपीएफ के अधिकारी ट्रेन में पहुंचे और यात्री को नीचे उतारकर नर्सिंग होम में उसका इलाज कराया।
मोबाइल समेत यात्री को वापस दिलाया बैग
लोकमान्य तिलक रांची एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे रांची पहुंचे एक यात्री का बैग रेलवे स्टेशन पर छूट गया था। बैग में उसका 11000 रुपए कीमत का रियल मी मोबाइल भी था। इसकी जानकारी मिलने पर आरपीएफ के अधिकारियों ने बैग की तलाश शुरू की। बैग मिलने के बाद सोमवार को यात्री को फोन कर बुलाया गया और रांची रेलवे स्टेशन पर बैग उसके सुपुर्द कर दिया गया। दूसरी घटना में बलराम नाम का युवक लोहरदगा रांची मेमो पैसेंजर से सफर कर रांची पहुंचा। उसका काले रंग का बैग गुम हो गया था। इसकी जानकारी मिलने पर आरपीएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उसका बैग खोज निकाला। बैग लोहरदगा आरपीएफ पोस्ट भेजा गया। जहां आरपीएफ के अधिकारियों ने बलराम को फोन कर बुलाया और बैग उसके हवाले कर दिया।