न्यूज़ बी : हमास ने शनिवार को गजा में जुहर अल दीक में इसराइल के सैनिक कैंप में हमला कर विस्फोट किया था। इस घटना में 60 से अधिक इसराइली सैनिक मारे गए हैं। हमास ने हमले से पहले का एक वीडियो जारी किया है। हमास का दावा है कि वह इस सैनिक कैंप पर बारीक निगाह रखे हुए थे और इसके बाद उन्होंने यहां विस्फोटक लगाकर हमला किया था। गौरतलब है कि इसराइल युद्ध विराम खत्म होने के बाद गजा पर लगातार हमले कर रहा है। दक्षिणी गजा के खान यूनुस इलाके पर भीषण बम बरसाए जा रहे हैं। मंगलवार को एक स्कूल और एक अस्पताल पर बम बरसाए गए। स्कूल पर हुई बमबारी में 30 फिलिस्तीन मारे गए हैं। इसके अलावा, एक शरणार्थी कैंप पर भी इसराइल ने हमला किया है। गजा में इसराइली हमले में मारे जाने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 16000 से अधिक पहुंच चुकी है। इनमें 6000 से अधिक बच्चे शामिल हैं।