तेहरान : ईरान की राजधानी तेहरान में फिलिस्तीनी संगठन हमास के नेता इस्माइल हनिया की हत्या कर दी गई है। इस्माइल हनिया ईरान के नए प्रेसीडेंट मसूद पेजेश्कियन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने तेहरान गए थे। तेहरान में इस्माइल हनिया के आवास पर हमला हुआ है। इस हमले में इस्माइल हनिया के अलावा उनका एक बाडीगार्ड भी मारा गया है। हिजबुल्लाह ने इस हत्या का आरोप इसराइल पर लगाया है। कहा जा रहा है कि इसराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद कई महीने से हमास के लीडर की हत्या कराने की फिराक में लगी थी। इसके पहले इसराइली लड़ाकू जहाजों के हमले में इस्माइल हनिया के तीन बेटे मारे गए थे। इस्माइल हनिया हमास की राजनीतिक शाखा के हेड थे। हमास और इसराइल के बीच जब भी वार्ता होती थी तो इस्माइल हनिया इसमें हिस्सा लेते थे। ईरान में मोसाद हत्या की कई घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। ईरान के कई परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या की जा चुकी है।