न्यूज़ बी : हमास ने इसराइल पर एक और जोरदार हमला किया है। यही नहीं फिलिस्तीनियों ने इसराइल के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। इस ऑपरेशन का नाम अल अक्सा स्टार्म रखा गया है। हमास के सैनिक इजरायल द्वारा लगाई गई कटीले तारों को पार कर इजरायल द्वारा अवैध कब्जे वाले शहरों में घुस गए हैं। हमास का इसराइल पर रॉकेट हमला भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलिस्तीनियों ने इजरायल के एक मिलिट्री बेस पर कब्जा कर लिया है। सूत्रों के अनुसार बेस में इजरायली सैनिकों की लाश पड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। कम से कम 22 इसराइलियों के मौत की खबर है। इजराइल के अखबार टाइम्स आफ इजरायल के अनुसार फिलिस्तीन लड़ाके कई इजरायली बस्तियों में घुस गए हैं। हमास ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उनके सैनिक तीन इजरायली सैनिकों को गिरफ्तार कर ले जाते हुए देखे जा रहे हैं। गाजा पट्टी के संगठन अल कस्साम ब्रिगेड ने इजरायल के कई सैनिकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है और इसका एक वीडियो भी उन्होंने जारी किया है। सूत्रों के अनुसार फिलिस्तीन के समय अनुसार सुबह 7:00 बजे हमास ने यह अप्रत्याशित हमला किया तब किया जब इजरायली अपना एक फेस्टिवल मना रहे थे। तभी इसराइल पर सैकड़ों रॉकेट दाग दिए गए। हमले के दौरान इजरायली युवक डर और खौफ से भागते हुए देखे जा रहे हैं। यह सभी एक मैदान में म्यूजिक फेस्टिवल मनाने पहुंचे थे। तेल अबीब समेत कई शहरों में वार्निंग सायरन एक्टिव कर दिए गए हैं। अल कुद्स में भी सायरन बजने की आवाज में सुनी गई है। कई रॉकेट दक्षिणी इजरायल ऐश्कलोन में भी गिरे हैं। हमास की सैनिक शाखा का कहना है की कुल 7000 रैकेट दागे गए हैं। हमास के सैनिक प्रवक्ता ने कहा कि इसराइल के अपराध की सीमा का पैमाना भर गया है। फिलिस्तीन के इस्लामिक जेहाद संगठन का कहना है कि उनके लड़ाके भी इस ऑपरेशन में हमास के साथ हैं। उनका दावा है कि जल्द ही लेबनान भी इस युद्ध में शामिल होगा।